#Bhopal #Mahasammelan #CMShivarajSinghChouhan #PMNarendraModi #BJP #SumitPachauri
जनजातीय गौरव दिवस पर 15 नवंबर को Bhopal में Mahasammelan का आयोजन किया गया है। PM Narendra Modi भी इस समारोह में शिरकत करेंगे। CM Shivraj Singh Chouhanने शुक्रवार को जंबूरी मैदान पर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ मौजूद BJP के भोपाल जिलाध्यक्ष Sumit Pachauri मंच से नीचे गिर गए और बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।